राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने जयपुर (Jaipur) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संघ सिर्फ राष्ट्हित में काम करता है. होलबोले ने कहा कि हम ना तो दक्षिणपंथी हैं और ना ही वामपंथी बल्कि हम राष्ट्रवादी हैं. संघ बगैर किसी राजनीतिक झुकाव के सिर्फ राष्ट्रहित में ही काम करता है.
बकौल होसबोल, भारत में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं क्योंकि उनके पूर्वज हिंदू थे. संघ को रुढिवादी ना बताते हुए वो बोले कि RSS सभी धर्मों और संप्रदायों को एक मानता है. होसबोले ने कहा कि अगर संविधान को लागू करने वाले लोग बुरे हैं तो अच्छा संविधान कुछ नहीं कर पाएगा.