Dawood Ibrahim: मोस्ट वॉन्टेड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार की 4 संपत्तियां शुक्रवार को नीलाम हुई. इनमें से दो संपत्ति पर किसी ने बोली नहीं लगाई जबकि एक संपत्ति की 15 हजार बेस प्राइस थी जो दो करोड़ रुपए में बिकी. वहीं एक दूसरी 1730 वर्ग मीटर फैली कृषिभूमि वाली जमीन की भी नीलामी हुई.
ये संपत्ति खरीदी दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने. उन्होने इससे पहले 2001 में दाऊद इब्राहिम की एक जमीन खरीदी थी. उनका कहना है कि वो ज्योतिषी में विश्वास करते हैं और जमीन के सर्वे नंबर को देखते हुए उन्होने इतने पैसे खर्च किये. पूर्व शिवसेना कार्यकर्ता अजय श्रीवास्तव का कहना है कि वो इस जमीन पर एक सनातन स्कूल खोलना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ' मैं दाऊद जैसों का डर लोगों से निकालना चाहता हूं। कोई भी व्यक्ति जो देश के खिलाफ काम करेगा, उसे अंजाम तो भुगतना पड़ेगा। उनकी संपत्तियों को जब्त और बेचा जाएगा।