अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के ठिकाने का पता चल गया है. दाऊद इस वक्त कराची में छुपा बैठा है. इस बात का खुलासा दाऊद की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के बेटे अलीशाह (Alishah) ने ED की पूछताछ के दौरान किया.
अलीशाह पारकर ने बताया, " दाऊद इब्राहिम मेरा मामू है. उनकी पत्नी मेहजबीन दाऊद इब्राहिम (मेरी मामी) हमारे संपर्क में हैं. ईद, दिवाली और दूसरे त्यौहारों के मौके पर मेरी पत्नी और बहनें उनसे बात करती हैं."
ये भी पढ़ें| UP Budget Session: सदन में आमने सामने आए योगी-अखिलेश, दोनों के बीच हुई जबरदस्त बहस
बता दें कि महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार करवाने में भी अलीशाह पारकर का अहम रोल रहा है. वो उन 17 गवाहों में शामिल है जिन्होंने बयान दिया था कि नवाब मलिक ने दाऊद की बहन हसीना पारकर के साथ मिलकर गोवा वाली प्रॉपर्टी कम दाम में हथियाई थी.