अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के बारे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कई जानकारियां हाथ लग रहीं हैं. अब पता चला है कि दाऊद इब्राहिम अपने भाई-बहन और रिश्तेदारों को हर महीने 10-10 लाख रुपए भेजता था. ये रकम दाऊद के गुर्गों को देने के लिए भेजी जाती थी. ये जानकारी NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) के गवाह खालिद उस्मान शेख (Khalid Usman Shaikh) ने दी है. उस्मान ने बताया कि दाऊद इकबाल कासकर को भी पैसे भेजता था.
ये भी पढ़ें| Dawood Ibrahim के ठिकाने का पता चला? भांजे Alishah ने ED के सामने खोल दी सारी पोल पट्टी
बता दें कि ED ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. खालिद उस्मान शेख, दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के दोस्त अब्दुल समद का छोटा भाई है. बता दें कि गवाह खालिद का मृतक बड़ा भाई अब्दुल समद इकबाल कासकर का बचपन का दोस्त था और उसने दाऊद इब्राहिम गिरोह के लिए काम करना शुरू किया था. 7 दिसंबर 1990 को दाऊद इब्राहिम गिरोह और अरुण गवली गिरोह के बीच हुए गैंगवार में अब्दुल समद मारा गया था.