कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) की बढ़ती दहशत के बीच एक राहत भरी खबर आई है. देश में अब 18 से 12 साल तक के बच्चों (vaccine for children) को भी कोरोना का टीका लगेगा. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. ये फैसला उस समय लिया गया है जब देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जब तमाम एक्सपर्ट बच्चों के टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं.
बता दें भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले- ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे, हमें सावधान रहने की जरूरत
भारत बायोटेक का दावा है कि उसकी वैक्सीन 2 साल तक के बच्चों पर प्रभावी और सुरक्षित है. कंपनी बच्चों पर ट्रायल का डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को दे चुकी है. हालांकि DCGI ने पहले चरण में 12 साल तक के बच्चों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी है.