Digene Gel in India: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने एसिडिटी होने पर ली जाने वाली दवा डाइजीन जेल को लेकर एडवाइजरी जारी की है दरअसल अमेरिका स्थित निर्माता कंपनी एबॉट ने अपने गोवा कारखाने में बने एंटासिड के कई बैचों को वापस ले लिया है.
अमेरिका स्थित दवा निर्माता एबॉट ने स्वेच्छा से भारत में अपने लोकप्रिय डाइजीन जेल के कई बैचों को वापस ले लिया है. कुछ रोगियों द्वारा कड़वे स्वाद और तीखी गंध की शिकायत के बाद डाइजीन जांच के दायरे में आ गया है
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) के एक पत्र के अनुसार, 9 अगस्त को यह बताया गया कि ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली डाइजीन जेल (मिंट फ्लेवर), बैच नंबर 51030307 की एक बोतल नियमित स्वाद (मीठा) और हल्के गुलाबी रंग की थी. जबकि उसी बैच की एक अन्य बोतल शिकायत के अनुसार कड़वे स्वाद और तीखी गंध के साथ सफेद रंग की थी जिससे वो जांच के दायरे में आ गया. 31 अगस्त को लिखे एक पत्र में डीसीजीआई ने मरीजों से गोवा में कंपनी की विनिर्माण सुविधा से आने वाले डाइजीन जेल उत्पादों का उपयोग करने से बचने के लिए कहा है.
इसके अलावा, दवा नियंत्रण पैनल ने थोक विक्रेताओं को उत्पाद के उन सभी बैचों को वापस लेने के निर्देश दिये हैं
Bharat Vs India: विदेश मंत्री बोले- 'इंडिया दैड इज भारत', आरजेडी सांसद मनोज झा ने किया पलटवार