दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को घसीटने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात एम्स के पास उनको एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा.
दरअसल उन्होंने जब कार में बैठने से इनकार किया तो कार चालक ने उनके साथ ये बदसलूकी की. पुलिस द्वारा कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.