महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक अधिकारी द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद से ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आक्रोश में हैं. सोमवार को स्वाति मालीवाल रेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची लेकिन उन्हें पीड़िता से नहीं मिलने दिया गया जिसके बाद वह अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गईं.
स्वाति मालीवाल का धरना रातभर जारी रहा और वो वहीं जमीन पर बिस्तर लगाकर सो गईं जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल के निदेशक आयोग स्वाति से मिलने आए थे और उनसे कहा कि दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल के अंदर मौजूद हैं और उन्होंने स्वाति को पीड़िता से मिलने की अनुमति ना देने को कहा है.
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला एवं बाल विकास विभाग का एक अधिकारी नाबालिग संग दुष्कर्म कर रहा था. मालीवल बोलीं कि FIR दर्ज होने के 8 दिन बाद भी आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.