आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है. यह हमला सहारनपुर के देवबंद इलाके में हुआ है. हमलवार हरियाणा नंबर की कार से आए आए थे और उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में कार के शीशे टूट गए और एक गोली चंद्रशेखर के कमर से टच होते हुए निकली. उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है. चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर से देवबंद होते हुए अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे. तभी हमलावारों ने चंद्रशेखर पर फायरिंग कर दी. उनको गोली के छर्रे लगने की सूचना है. फायरिंग में कार के शीशे भी टूटे गए.
वहीं, आजाद समाज पार्टी ने ट्वीट भी किया है.
पार्टी ने लिखा- सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी सुरक्षा की माँग करते हैं!
इस घटना के बारे में सहारनपुर एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि हालत स्थिर है. अभी इलाज चल रहा है. हमलावरों की पहचान की जा रही है.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान भी सामने आया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि गोली चंद्रेशखर आजाद को छूते हुए निकल गई है. कार सवार बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की है. अज्ञात हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी है. ये लोग हरियाणा नंबर की गाड़ी से आए थे। आजाद को गोली के छर्रे लगे हैं.