Death Penalty in India: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार से फांसी को लेकर चर्चा शुरू करने और यह पता करने के लिए आंकड़े जुटाने को कहा है कि क्या भारत में मौत की सजा देने के लिए फांसी से कम दर्दनाक तरीका हो सकता है. कोर्ट ने इस मामले में एक पैनल बनाने का भी इशारा दिया है. सुप्रीम कोर्ट में मौत की सजा के तरीके को चुनौती देते हुए एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई थी.
Live Law की रिपोर्ट के अनुसार, जनहित याचिका में फांसी के बजाय गोली मारकर, इंजेक्शन लगाने या करंट लगाने का सुझाव दिया गया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने PIL पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम इस मामले को मॉडर्न साइंस और टेक्नोलॉजी के नजरिए से देख सकते हैं. मामले में सुप्रीम कोर्ट अब 2 मई को सुनवाई करेगा.
ये भी देखें- Balaghat Plane Crash: मध्य प्रदेश के बालाघाट में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 2 पायलट की मौत