रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली. इस धमकी के साथ ही मुकेश अंबानी से 200 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. अहम ये है कि इसी मेल से पहले भी मुकेश अंबानी को धमकी मिली थी और 20 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.
मेल में लिखा गया था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. मेल भेजने वाले ने कहा था कि उनके पास भारत के बेस्ट शूटर हैं. पुलिस इस मेल के IP एड्रेस की तलाश में जुटी है.
मेल भेजने वाले ने कहा कि पिछली मेल का जवाब नहीं दिया तो अब उसके हर्जाने के तौर पर 200 करोड़ रुपये देने होंगे.
पुलिस ने अज्ञात शख़्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही एंटीलिया की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है.
ED ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में अशोका यूनिवर्सिटी के दो को-फाउंडर को किया गिरफ्तार