Deaths Due to Heat Wave: देश में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तापमान 50 डिग्री तक पहुंच रहा है. उत्तर भारत तो पूरी तरह से हीटवेव से जूझ रहा है. गर्मी का कहर इतना है कि सिर्फ पसीना नहीं बह रहा, बल्कि लोगों की जानें जा रही हैं. बिहार में भयंकर लू से 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं, झारखंड में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की जान जाने की खबर है. ओडिशा में भी गर्मी से लोग बेहाल हैं. यहां पर 10 लोगों की जान चली गई.
बता दें कि बिहार में गुरुवार को कई जगहों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. बिहार के औरंगाबाद में पारा 46.1 डिग्री सेल्सियस था. झारखंड के पलामू में तो पारा 47.4 डिग्री तक पहुंच गया.
ओडिशा में भी पारा 45 के पार पहुंच गया. यहां के राउरकेला सरकारी अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ. सुधारानी प्रधान ने कहा कि मौतें दोपहर 2 बजे से 6 घंटे के अंदर हुईं. अस्पताल पहुंचने से पहले ही 8 लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं, अस्पताल में आने के बाद इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई.
उधर, राजस्थान में भी गुरुवार को लू के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 24 घंटे में यूपी में पांच से ज्यादा लोगों की हीटवेव की वजह से जान गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी दो लोगों की मौत की खबर है.
इसे भी पढ़ें- Heat Wave: औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक के कारण 12 लोगों की मौत, 20 से अधिक भर्ती