Amit Shah Hindi: गृह मंत्री अमित शाह पर हिंदी थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया जा रहा है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (siddaramaiah) ने कहा कि हिंदी देश की राष्ट्र भाषा (National Language) नहीं है और न ही ऐसा कभी होने देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP गैर हिंदी भाषी राज्यों के खिलाफ अपना सांस्कृतिक आतंकवाद (Cultural terrorism) का एजेंडा लागू करने की कोशिश कर रही है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)का हिंदी पर जोर भारत की ‘अखंडता और बहुलवाद' के खिलाफ है और यह अभियान सफल नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आप बार-बार वही गलती कर रहे हैं. हालांकि, आप सफल नहीं होंगे. स्टालिन की पार्टी DMK हिंदी विरोधी आंदोलनों में आगे रही है जो कई बार हिंसक हो चुका है.
वहीं TMC ने भी कहा है कि गैर हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमित शाह का 'एक राष्ट्र, एक भाषा, एक धर्म' का एजेंडा कभी पूरा नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में अमित शाह ने ली चुटकी, मेरी आवाज जरा ऊंची है, मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान में कहा कि हिंदी की स्वीकार्यता स्थानीय भाषाओं की नहीं, बल्कि अंग्रेजी के विकल्प के रूप में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय किया है कि सरकार चलाने का माध्यम राजभाषा है और यह निश्चित तौर पर हिंदी के महत्व को बढ़ाएगा. शाह ने संसदीय राजभाषा समिति के सदस्यों को बताया कि मंत्रिमंडल का 70 फीसदी एजेंडा अब हिंदी में तैयार किया जाता है. अब वक्त आ गया है कि राजभाषा हिंदी को देश की एकता का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया जाए.