Deepfake Row: साइबर सिक्योरिटी और 'डीपफेक' को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है. डीपफेक जैसे मामले में आईटी नियमों के उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में भारत सरकार लोगों की मदद करेगी. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि एमईआईटीवाई एक मंच तैयार करेगा, जिस पर यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा आईटी नियमों के उल्लंघन की जानकारी शेयर कर पाएंगे.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ''मंत्रालय यूजर्स को आईटी नियमों के उल्लंघन के बारे में बहुत आसानी से सूचित करने और प्राथमिकी दर्ज करने में सहायता करेगा.'' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद चंद्रशेखर ने कहा, ''आज से आईटी नियमों का उल्लंघन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं (जीरो टॉलरेंस) किया जाएगा.''
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी नियमों के मुताबिक बदलाव करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है.
Kerala News: केरल की पुलिसकर्मी ने बीमार महिला के नवजात को कराया स्तनपान, हर तरफ हो रही तारीफ