Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सारे विश्व को एकजुट होना चाहिए. लेकिन इस बात की भी चिंता की जानी चाहिए कि निर्दोष लोग इससे प्रभावित न हों. इस दौरान राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की भी जमकर तारीफ की. रक्षा मंत्री ने कहा कि जब भी देश पर संकट आया हो तब लोगों को सुरक्षा देने का काम भारतीय सेना के जवानों ने किया है. हम सब इस बात पर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि देश पर यदि कोई संकट आयेगा तो हमारी सेना के जवान उसका सामना करने में पूरी तरह सक्षम है.
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह असम और अरुणाचल प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेजपुर के मेघना स्टेडियम में सेना के जवानों द्वारा प्रस्तुत एक संगीतमय शाम में शामिल हुए.
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री के सामने सेना के जवानों ने गीत गाते हुए किया कदमताल, देखें Video