Kargil Vijay Diwas: करगिल विजय दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के बयान से पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) में हलचल है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अपना सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) पार करने को तैयार है. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से ऐसी स्थिति में सैनिकों के समर्थन के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का उदाहरण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्ध एक साल से भी अधिक समय से चल रहा है क्योंकि नागरिक आगे आए और युद्ध में हिस्सा ले रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी पीठ में छुरा भोंका था. यह युद्ध भारत पर थोपा गया था. मैं भारत मां के वीर सपूतों को सलाम करता हूं जिन्होंने देश को आगे रखा और अपना जीवन बलिदान कर दिया.
यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे, द्रास में राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सिंह यहां 24वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर करगिल युद्ध स्मारक पर बोल रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर, 1999 में हुए करगिल युद्ध के दौरान अपना जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी हमला किया था. करगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है.