SpiceJet Crisis: राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में गर्मी अपने चरम पर है. चिलचिलाती धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच दिल्ली से दरभंगा जा रही फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों को बिना एसी के फ्लाइट के अंदर एक घंटा गुजारना पड़ा. दरअसल इस फ्लाइट में कुछ तकनीकी समस्या की वजह से करीब एक घंटे के लिए एसी बंद रहा. ऐसे में फ्लाइट के अंदर का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में यात्री गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार की रात 12 साल की सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से आठ डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि शहर में पिछली सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज की गई थी जब न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन की सबसे गर्म रात 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी.