देशभर में बढ़ते कोरोना केस (Coronavirus Case) के बाद दिल्ली एम्स अस्पताल प्रशासन की ओर से एडवाइजरी (Delhi AIIMS Advisory) जारी की गई है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी के लिए मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य है. एक साथ इक्कठा होने से बचने की हिदायत दी गई है. इस बात का ख्याल खासतौर से कैंटीन एरिया में रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें : Covid India update: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस
एम्स की एडवाइजरी में एम्स कर्मियों को हर स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया गया है. बता दें, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 158 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 44 हजार 998 हो गई है.