Delhi AIMS: राजधानी दिल्ली समेत देश के अस्पतालों में होने वाली सर्जरी की गुणवत्ता में सुधार के लिए AIIMS रोबोटिक सर्जरी (robotic surgery) की ट्रेनिंग देने जा रहा है. इसे लेकर दिल्ली एम्स में 6 महीने में रोबोटिक सर्जरी ट्रेनिंग सुविधा की स्थापना होगी. इससे एम्स के अलावा दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर (training) भी ट्रेनिंग ले सकेंगे. एम्स की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि रोबोटिक सर्जरी की ट्रेनिंग के लिए कवायद शुरू कर दी गई है.
दिल्ली AIMS में मौजूदा समय में यूरोलाजी विभाग (Department of Urology) में एक रोबोटिक मशीन है. जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर भी इसका इस्तेमाल करते हैं. अब नए सर्जिकल ब्लॉक में हाईटेक रोबोटिक मशीन लगाने की प्रक्रिया चल रही है.