Delhi AIIMS News : दिल्ली AIIMS में इलाज के लिए देशभर से आनेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब एक नवंबर (1st November) से एम्स में ओपीडी पर्चा (OPD card) बनवाने के लिए शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही 300 रुपये तक की सभी जांच भी फ्री (free test under Rs 300) होंगी. वहीं OPD में भी भारी भीड़ से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, क्योंकी इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों का ट्रीटमेंट स्लॉट (Slot system) के आधार पर किया जाएगा.
ये भी देखें : राहुल के साथ जुड़ेंगी सोनिया और प्रियंका गांधी, यात्रा को मिलेगी और रफ्तार!
एक नवंबर से स्लॉट के अनुसार मिले अप्वाइंटमेंट पर ओपीडी (OPD) में मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी. अप्वाइंटमेंट लेने का ऑनलाइन और ऑफलाइन (online and offline) दोनों विकल्प मौजूद होगा. इनमें जिन मरीजों का नंबर नहीं आएगा, उन्हें टोकन दे दिया जाएगा और वेटिंग एरिया में इंतजार करना होगा. हालांकि, चेकअप के लिए इंतजार करने वाले मरीजों में गर्भवती, दिव्यांग, बुजुर्ग और जरूरतमंदों को प्राथमिकता दी जाएगी.
एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास (Dr M Srinivas) के मुताबिक, ओपीडी में भीड़ को कंट्रोल करने और इलाज की बेहतर व्यवस्था के लिए ये फैसला लिया गया है.