दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गोपाल राय ने कहा कि, ''दिल्ली में पराली नहीं जल रही है...सभी राज्यों को मिलकर इस पर चर्चा करने की आवश्यकता है, ये समस्या अब सिर्फ दिल्ली की नहीं पूरे उत्तर भारत की है." गोपाल राय ने सामूहिक निर्णय के साथ इस समस्या से निपटने का आह्वान किया.
गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली के अलावा, "हरियाणा के 12 जिलों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है और राजस्थान में ऐसे 14 स्थान हैं जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है." गोपाल राय बोले कि, "दिल्ली में हमने GRAP नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए कल एक विशेष टीम का गठन किया... लगता है कि प्रदूषण पूरे उत्तर भारत के लिए एक समस्या है." पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से भी दिल्ली वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की.