देश की राजधानी दिल्ली सांसों के लिए तड़प रही है. वायु प्रदूषण से लोगों का दम घुटने लगा है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. और लोग एहतियातन अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
इस बीच दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में मौजूद ये "स्मॉग टॉवर" खराब पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक खराब पड़े इन स्मॉग टॉवर को दिल्ली सरकार ने साल 2021 में करीब 20 करोड़ की लागत से बनवाया था. ऐसे में इन "स्मॉग टॉवर" की खराब स्थिति भी लोगों के लिए चिंता का विषय है.
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. यहां शुक्रवार को AQI 500 से अधिक दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली में प्रदूषण को काबू में करने के लिए एंटी स्मॉग गन की मदद से जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है.