Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली केआरके पुरम में AQI 417, पंजाबी बाग में 410, ITO में 430 और जहांगीरपुरी में 428 है.
इस बीच वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी ‘IQAIR’ ने दुनियाभर के प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है.
हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची को दूसरे और तीसरे स्थान पर जगह मिली. वहीं, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता पांचवें और छठे स्थान पर हैं.