Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब सांस लेना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि यहां की हवा 'खराब' श्रेणी की हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली का AQI 212 के पार पहुंच गया, जिसे खराब श्रेणी माना जाता है. खराब श्रेणी में हवा की गुणवत्ता पहुंचते ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr) में ग्रेप का पहला (Grap-1) चरण लागू कर दिया गया है.
इसका मतलब है कि अब डीजी सेट व पटाखों पर रोक सहित 27 सूत्रीय एक्शन प्लान लागू हो गया है. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने अधिकारियों को होटल व रेस्तरां में कोयले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.
बता दें कि सर्दी के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तहत यह कदम उठाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Indian Army News: सेना के मेजर ने साथियों पर चलाई गोली, फायरिंग में 2 अफसर जख्मी- सूत्र
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP को चार चरणों में बांटा गया है. पहला चरण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201-300 यानी ‘खराब’ होने पर लागू किया जाता है. दूसरा चरण एक्यूआई 301-400 (बहुत खराब) होने पर, तीसरा चरण एक्यूआई 401-450 (गंभीर) होने पर और चौथा चरण एक्यूआई 450 से अधिक (गंभीर से भी ज्यादा) होने पर लागू किया जाता है.