Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते करीब एक हफ्ते से दिल्लीवासी घूटन में जीने के लिए मजबूर हैं. इस बीच मंगलवार को भी दिल्ली की हवा में जहर दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है. यहां आनंद विहार के इलाके में AQI 432, आर.के. पुरम में 437, पंजाबी बाग में 439 और न्यू मोती बाग में 410 दर्ज़ किया गया है.
दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिवाली के बाद ऑर्ड-इवेन फॉर्मूला लागू करने के ऐलान कर दिया है. इसके साथ राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.