Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 26 अक्टूबर से राजधानी में'रेड लाइट ON, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू होगा. गोपाल राय ने आज GRAP के दूसरे चरण और मौजूदा AQI स्तर को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट हैं.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शादीपुर, मंदिर मार्ग, पटपड़गंज, सोनिया विहार और मोती बाग सहित 8 अन्य बिंदुओं पर स्थानीय कारणों से AQI स्तर 300 से ऊपर देखा गया है. प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान और निरीक्षण के लिए यहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.
वहीं दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा, "हम सब मिलकर प्रदुषण के लिए काम करने वाले हैं. आम जनता को समझना होगा कि प्रदूषण कम करने के लिए उनके योगदान की भी ज़रूरत है. MCD कचरा प्रबंधन पर काम करती है और हम चाहेंगे कि जहां-जहां कचरा हो वहां हम उसका प्रबंधन करें जिससे प्रदुषण से निपटा जा सके."
Delhi Air Pollution: दिल्ली में हवा की सेहत बिगड़ी, सरकार ने लागू किया GRAP का दूसरा चरण