Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी 300 से अधिक है और कई मरीजों को ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी वार्ड में ज्यादातर सीओपीडी और अस्थमा के मरीज भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि कल ऐसे 15 मरीज भर्ती किये गये हैं.
डॉक्टर सुरेश कुमार ने सलाह दी कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनने की जरूरत है. जिन लोगों को सांस फूलने या गले में खराश की शिकायत है उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
आपको बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर एंटी-स्मॉग मशीनें तैनात की गई हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.