Delhi Air Pollution : दिल्ली की प्रदूषित हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को भी वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. जहां गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI- 390 था वहीं शुक्रवार की सुबह ये आंकड़ा 450 के पार पहुंच चुका है. दिल्ली के बवाना और जहांगीरपुरी में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब स्तर पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक प्रदूषण इसी तरह बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा.
इन इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI
राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को AQI 400 के पार पहुंच चुका है. इसमें जहांगीरपुरी - 426, आनंद विहार- 407, अशोक विहार-420, बवाना 450, द्वारका-400, जहांगीरपुरी-439, आरके पुरम-422, वजीरपुर-443, विवेक बिहार-435 दर्ज किया गया है.