Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर राज्यों को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब , यूपी, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों से पूछा कि वो रिकॉर्ड पर बताएं कि उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए क्या जरूरी कदम उठाए हैं?
इस संबंध में टॉप कोर्ट ने पांचों राज्यों को एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया. अदालत ने पूछा कि एयर क्वॉलिटी इंडेक्स क्या है? अदालत ने सख्त लहजे में कहा कि सभी चीजें सिर्फ पेपर पर हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, क्योंकि हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं कि प्रदूषण का उनके स्वास्थ्य पर क्या असर पर बुरा असर पड़ेगा? सुनवाई के दौरान केंद्र ने अदालत को बताया कि सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए हैं. बता दें कि इस मामले पर अगली सुनवाई सात नवंबर को होनी है.