दीवाली के बाद दिल्ली में एक बार फिर जहरीली हवा का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजधानी में वायु प्रदूषण को 'गंभीर' श्रेणी में बताया है. सीपीसीबी के मुताबिक 14 नवंबर मंगलवार को आरके पुरम में एक्यूआई 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार सुबह सेक्टर-51 में एक्यूआई 430 दर्ज किया गया है.
वहीं, नोएडा सेक्टर-62 में 377 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 362, वसुंधरा 357 और संजय नगर में 357 एक्यूआई पहुंच गया. हालांकि दिवाली वाले दिन यही एक्यूआई गाजियाबाद के इलाकों में 186 पर था.
वायु गुणवत्ता निगरानी में विशेषज्ञता रखने वाली स्विस कंपनी ‘IQAIR’ के मुताबिक सोमवार को दिल्ली, दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर और कराची शहरों का स्थान था. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में मुंबई और कोलकाता पांचवें और छठे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने हवा साफ कर दी थी, लेकिन दिवाली के दिन जमकर हुई आतिशबाजी ने फिर से हवा को जहरीली श्रेणी में ला दिया है.