दिल्ली और इससे सटे शहरों में रविवार को भी AQI खराब कैटेगरी में रहा , जिसकी वजह से आगामी दिनों में कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.रविवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 था, जो शाम चार बजे तक 301 दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली का AQI 319, शुक्रवार को 405 और गुरूवार को 419 रहा था.अगर पड़ोसी शहरों की बात करें तो रविवार को गाजियाबाद में AQI (280), गुरुग्राम (234), ग्रेटर नोएडा (236), नोएडा (268) और फरीदाबाद में (327) दर्ज किया गया था.
जो ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था.जिसके तहत केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हवा की अनुकूल गति के कारण वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के बाद GRAP (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को रद्द करने का आदेश दिया था.
ये भी देखें: दिल्ली में दमघोंटू आबोहवा, देखें कितना है AQI?