दिल्ली की जहरीली होती हवा को लेकर राजधानी के लोगों चिंतित हैं. इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक राहत भरी खबर दी है. उन्होंने मंगलवार को बताया कि परसों यानी रविवार को दिल्ली में AQI का स्तर 300 के पार हो गया था लेकिन कल यानी सोमवार को इसमें गिरावट दर्ज़ की गई है. जैसे-जैसे मौसम में परिवर्तन हो रहा है, ठंड के बढ़ने के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी.
मंत्री गोपाल रॉय ने कहा है कि दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन प्रशासन से ज्यादा दिल्ली के लोगों को ध्यान देने की जरूरत है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 91 जगह ऐसी हैं जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति होती है, ऐसी जगहों पर पुलिस बल की संख्या बढ़ाई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान पर काम किया जा रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई थी. इस दौरान यहां AQI का लेवर 300 के पार चला गया था. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार राजधानी की सड़कों पर एंटी स्मॉग गन के जरिए पानी के छिड़काव की व्यवस्था शुरू कर दी है. वहीं, गाड़ियों के लिए नए नियम भी बनाए जा रहे हैं. जिससे देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता को सुधारा जा सके.