Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. बीते कुछ दिनों में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया, लेकिन दिल्ली की हवा खराब हो गई है. रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है.
सोमवार को आंशिक बादल होने के साथ कोहरे की संभावना है. न्यूनतम तापमान एक बार फिर चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. मंगलवार से सुबह के वक्त ठंड फिर बढ़ सकती है.
बता दें कि दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे शहर का न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.9 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
Viral Video: बिहार पुलिस की गाड़ी का पेट्रोल खत्म, कैदियों ने मारा धक्का- देखिए video