Delhi Airport: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस बीच रेल और हवाई सेवा भी कोहरे के कारण बाधित हो रही है. खबर है कि गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट कई उड़नों में देरी दर्ज की गई.
इस दौरान कुल 53 उड़ाने रद्द की गई हैं. जिनमें 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन शामिल हैं.
यह सभी उड़ानें कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से रद्द कर दी गई हैं. वहीं, देशभर से चलकर दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.