दिल्ली (Delhi) में धूल भरी आंधी की वजह से गुरुवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया. हालांकि ट्रैफिक सामान्य होने के बाद IGI एयरपोर्ट पर उड़ानों को फिर से शुरू किया गया.
दरअसल, गुरुवार शाम 6 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर धूल भरी आंधी चली. इसके बाद रात करीब 8 बजे तक 27 उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
ये भी पढ़ें| Delhi: लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से लगाई छलांग, CISF-पुलिस ने ऐसे बचाई जान
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा से सटे इलाकों में हवा की रफ्तार 20 से 60 किमी/घंटा रही. इस अलर्ट के मद्देनजर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने भी अपनी सभी उड़ानों को रोक दिया था. हालांकि बारिश के बाद ट्रैफिक सामान्य होने पर उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया गया है.