दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भीड़ इकठ्ठा होने का मामला लगातार सुर्खियों में है. लोग इसे काबू ना कर पाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बड़ा दावा किया है.
स्थिति सामान्य होने में सात से 10 दिन का समय
उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ दिनों में भारी भीड़ और अराजकता की स्थिति पैदा हुई है. ऐसे में स्थिति सामान्य होने में सात से 10 दिन का समय लगेगा. बता दें कि मंगलवार को इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों ने यात्रियों को उड़ान के समय से तीन से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Acid Attack: तेजाब फेंकने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज की मदद से हुई पहचान
सिंधिया ने कहा कि हमारे पास फिलहाल 11 लाइनें है लेकिन 16 लाइंस की जरूरत है. मेरी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स से चर्चा हुई है और इसकी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने माना कि प्रवेश द्वारों (Entry gates)को लेकर भी समस्या है.