तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा गिरने की घटना के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के 'ध्वस्त' होने का आरोप लगाया.नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने घोषणा की कि छत गिरने की घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
टीएमसी ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की ‘गारंटी’ की एक झलक: उनके झूठ तले ध्वस्त होती हुई.’’टीएमसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर टी-1 की छत गिर गई, जिसका मोदी ने मार्च में सिर्फ चुनावी लाभ के लिए जल्दबाजी में ‘‘उद्घाटन’’ कर दिया था, जबकि इसका काम अधूरा था.’’
नायडू ने यह भी कहा कि हवाई अड्डे की संरचना का गहन निरीक्षण किया जाएगा. सरकारी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1(टी-1) की जो छत गिरी उसका निर्माण कार्य 2008-09 में हुआ था और इस कार्य का ठेका जीएमआर ने निजी कंपनी को दिया था.