Delhi airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर 600 ग्राम यानी करीब 50 लाख रुपये के सोने (gold snatching) के लूट मामले में दिल्ली पुलिस (police) के दो हेड कांस्टेबल गिरफ्तार किए गए हैं. कतर और मस्कट (Qatar and Muscat) से आ रहे लोगों से दो पुलिसवालों ने सोने को लूट लिया है. फिलहाल दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया (policemen suspended) गया है. दोनों हेड कांस्टेबल दिल्ली एयरपोर्ट IGI थाने के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड में तैनात थे.
जिन लोगों से सोना लूटा गया उनका कहना है कि वे किसी को देने के लिए सोना लाए थे. हालांकि, पुलिस को शक है यह सोना तस्करी करके लाया गया है. इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: रुडकी में सड़क पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर चले डंडे