दिवाली (Diwali) पर पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी दिल्ली की हवा (AQI) खराब है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब की श्रेणी में है. एयर क्वालिटी सर्विस SAFAR के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब की श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें: Diwali: देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा रोशनी का पर्व दिवाली, राष्ट्रपति-PM ने दी शुभकामनाएं
आनंद विहार में हवा सबसे खराब!
आनंद विहार में AQI लेवल सबसे खराब 395 पर पहुंच गया है. साथ ही दिवाली की रात तक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और खराब होने की आशंका जताई जा रही है.
हालांकि, दिल्ली में पटाखों पर बैन है इसके बावजूद अगर पटाखे जलाए जाते हैं तो शहर की हवा और जहरीली हो सकती है. वहीं, दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में हवा गुणवत्ता खराब होती जा रही है. गुरुग्राम और नोएडा की स्थिति चिंताजनक हैं. नोएडा में सोमवार को AQI 309 रिकॉर्ड किया गया है.
दरअसल, सर्दियों के नजदीक आते ही दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में हवा गुणवत्ता खराब होती जाती है. यहां तक की दिल्ली-NCR समेत 8 भारतीय शहर एशिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में हैं. ऐसे में प्रदूषण कम करने की कवायद के तहत ही दिल्ली में पटाखों पर बैन और किसानों की पराली जलाने को लेकर अलग-अलग उपया किए जा रहे हैं.