Delhi AQI: दिल्ली एक बार फिर से दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी यानी राजधानी बन गई है. वहीं, बिहार का बेगुसराय दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर की लिस्ट में शामिल है. स्विस ग्रुप आईक्यू एयर (IQAir) ने एयर क्वॉलिटी इन्डेक्स पर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली का PM 2.5 लेवल साल 2022 में 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बिगड़कर 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 2018 से लगातार चार बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा मिला है.डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण हर साल दुनिया भर में अनुमानित सात मिलियन असामयिक मौतों के लिए जिम्मेदार है. पीएम 2.5 के संपर्क में आने से कई तरह की बीमारियां बनती हैं, जिनमें अस्थमा, कैंसर, स्ट्रोक और फेफड़ों की बीमारी शामिल है.
बता दें कि साल 2022 की रिपोर्ट में बेगूसराय का इस लिस्ट में नाम ही नहीं शामिल था, लेकिन इस बार इस शहर का नाम सबसे प्रदूषित शहर में दर्ज हो गया है. इस बार की रिपोर्ट में 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत PM 2.5 के साथ बेगूसराय वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित महानगरीय क्षेत्र के रूप में सामने आया है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक पीएम 2.5, प्रदूषक कणों की उस श्रेणी को संदर्भित करता है, जिसका आकार 2.5 माइक्रोन के करीब का होता है. मुख्य रूप से जंगल की आग, बिजली संयंत्रों और औद्योगिक प्रक्रियाओं के कारण इसका स्तर बढ़ जाता है. पीएम 2.5 के बढ़े हुए स्तर के संपर्क में रहने के कारण आंख, नाक, गले, फेफड़े और हृदय को गंभीर खतरा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- Kolkata: 'अवैध' इमारत ने ले ली 9 की जान, कई घायल...मलबे में अब भी दबे हो सकते हैं बेकसूर