Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय स्थगित कर किया गया है. दिवाली के बाद फिर से स्थिति का विश्लेषण किया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि कल रात से दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ है. प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार देखा जा रहा है. इस समय तक AQI जो 450+ था वह अब 300 के आसपास पहुंच गया है जिसमें अभी और सुधार की स्थिति है.
बता दें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने के बाद पहली बार साल 2016 में ऑड-ईवन योजना की शुरुआत की गई थी. बीते कई दिनों से दिल्ली में हवा जहरीली हो गई थी. हालांकि कल रात से बारिश होने के बाद हालात में काफी सुधार है.
Delhi Pollution: प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी 'जमीन पर कुछ नहीं हो रहा'