British High Commissioner House : दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास बाहर सुरक्षा को घटा दिया गया है. ऐसा करने को ब्रिटेन में इंडिया हाउस के बाहर खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव और सुरक्षा में ढिलाई के असर के तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के घर के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए. हालांकि, ऐसा क्यों किया गया, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
लंदन में इंडिया हाउस के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने झंडे लहराते हुए और नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया था. गुट ने भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को उतारने की कोशिश भी की थी... भारत ने इस घटना पर सख्त ऐतराज जताया था.
इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि, इंडिया हाउस के बाहर बाद में एक और ऊंचा ध्वज लगा गया और मंगलवार शाम प्रवासी भारतीयों के हुजूम ने तिरंगे के साथ वहां भारत के समर्थन में रैली भी निकाली. इस रैली में देशभक्ति गीत भी बजाए गए और लंदन के पुलिसकर्मी भी इसपर झूमते दिखाई दिए.
ये भी देखें- Britain: लंदन में दिखी तिरंगे की ताकत...! खालिस्तान समर्थकों को मुंहतोड़ जवाब