दिल्ली-NCR में हर गुजरते दिन के साथ वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. SAFAR के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
पूर्वानुमान जताया गया है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी. हवाओं की धीमी रफ्तार, हवा में अधिक नमी और घटते तापमान की वजह से राजधानी गैस चैंबर बनी हुई है. दिल्ली में प्रदूषण का आलम ये है कि लोगों को जुकाम, कफ के साथ थकावट आदि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बेहद खराब प्रदूषण के बीच लोगों को सलाह दी गई है कि वो बाहरी गतिविधियां बंद कर दें और घर में ही रहें. चिकित्सीय सलाह दी गई है कि अगर अस्थमा है तो हर समय अपनी दवाओं को अपने पास रखें. आम लोगों को भी सुबह-शाम के समय बाहरी गतिविधियां करने से बचने की बात कही गई है. इसके साथ ही लंबे समय तक बाहर न रहने की भी सलाह दी गई है.
ये भी देखें: दिल्ली की हवा घोंट रही दम! 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचा AQI