दिल्ली के भलस्वा डेयरी टारगेट किलिंग (Delhi Bhalswa Dairy target killing case) मामले में एक और चौंकाने वाली खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने जिस 21 साल के युवक की हत्या की थी, उसकी हत्या का 37 सेकंड वीडियो बनाकर पाकिस्तान (37-Second Murder Video Sent To Pakistan) में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोगों को भेजा गया था. अब इसी वीडियो को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बरामद कर लिया है.
बता दें कि आतंकी कनेक्शन रखने वाले नौशाद और खालिस्तानी आतंकी जगजीत सिंह (56-year-old Naushad and 29-year-old Jagjit Singh) ने नशे के आदी एक 21 साल के युवक की हत्या कर उसके शव को 8 टुकड़ों में काटा गया था. जांच एजेंसियां इसके पीछे आईएसआई की साजिश भी मान रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: Delhi News: आतंकियों ने अपनाई ‘आफताब ट्रिक’, लाश के किए 3 टुकड़े, खरीदा फ्रिज