Delhi Borewell Accident: दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास जल बोर्ड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने बोरवेल में शनिवार देर रात एक बच्चा गिर गया. बच्चे के रेस्क्यू के लिए दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस बोरवेल की गहराई 40-50 फीट. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे की पहचान और उम्र नहीं बताई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम ने पहले रस्सी डाली थी, लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई. खबर है कि इस समय रेस्क्यू टीम बोरवेल के बगल में एक नया बोरवेल खोद रही है, ताकि बच्चे को बोरवेल से निकाला जा सके. फिलहाल, अधिकारियों ने अभी तक इसमें ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- Political Crisis: हिमाचल के 11 विधायक उत्तराखंड के होटल पहुंचे, मुख्यमंत्री सुक्खू ने बीजेपी पर हमला बोला