ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से खास अंदाज में मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझता हुआ. ब्रिटिश पीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा और कारोबार (Defence and trade) समेत कई मुद्दों पर बातचीत की. अपने साझा बयान में उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच संबंध मजबूत हुए हैं.
PM मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई. हम रक्षा क्षेत्र में अपने सहयोग को आगे बढ़ाएंगे. इसके अलावा फ्री ट्रेड (free trade) पर भी वार्ता हुई है.
यूक्रेन संकट को लेकर बोरिस जॉनसन के साथ मोदी ने कहा कि हमने तुरंत युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए डायलॉग और डिप्लोमेसी (Dialogue and Diplomacy) पर बल दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु और उर्जा पार्टनरशिप को और अधिक गहन करने का निर्णय लिया गया है. हम ब्रिटेन को भारत के राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं.
यह भी पढ़ें: British PM Visits JCB Plant: 'Made in India JCB' पर सवार हुए ब्रिटिश PM, रूस पर कह दी ये बड़ी बात
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और नियम-आधारित रखने में दोनों देशों का साझा हित है. दोनों देश वायु, अंतरिक्ष और समुद्री खतरों से निपटने के लिए सहमत हुए हैं. दिल्ली में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि आज हमारी शानदार बातचीत हुई और हमने अपने रिश्ते को हर तरह से मजबूत किया है.