नैनीताल के रिजॉर्ट में मेंहदी की रस्म के दौरान डांस करते हुए दिल्ली की एक दुल्हन की मौत हो गई. खबर है कि डांस करते वक्त दुल्हन को हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गई. दिल्ली की रहने वाली श्रेया लखनऊ निवासी युवक से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नैनीताल के भीमताल के पास एक रिजॉर्ट पहुंचे थे. ये हादसा भीमताल के नौकुचियाताल के पास एक रिजॉर्ट में हुआ. बताया गया कि शनिवार शाम को डांस करते समय श्रेया अचानक बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में श्रेया को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश करते रहे और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. श्रेया के पिता ने भीमताल पुलिस को कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही. परिवारवालों को शव सौंप दिया गया है.