मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश नहीं होगा क्योंकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर रोक लगा दी है. सूत्रों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कहा है कि बजट को लेकर कुछ जानकारी दिल्ल्ली सरकार से मांगी गई थी जो अब तक नहीं दी गई, इसलिए बजट रोका जा रहा है. मंत्रालय ने AAP सरकार से पूछा है कि बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा राशि क्यों आवंटित की गई. इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापनों पर खर्च क्यों किया जाता है.
वहीं,AAP सरकार ने कहा कि गृह मंत्रालय झूठ बोल रहा है. विज्ञापन के बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. सीए केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि बजट पेश होने से एक दिन पहले उसपर रोक लगा दी गई. ये सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है.