Delhi budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (kailash gehlot) ने बुधवार को विधानसभा में सत्र 2023-24 का बजट पेश किया. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद यह नौंवा बजट है. कुल 78000 करोड़ का बजट पेश करते हुए गहलोत ने कहा कि जनता के सपनों को पूरा करना, उन्हें मुफ्त बिजली-पानी और बढ़िया शिक्षा देना ही दिल्ली मॉडल का मतलब है. उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टोलरेंस नीति है. अब सरकार घर घर जाती है और सुविधा देती है. उन्होंने कहा कि कई इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली का चेहरा बदल दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा से 1 साल के लिए निकाले गए विजेंद्र गुप्ता, जानें क्यों हुआ ये ऐक्शन?
गहलोत ने आगे कहा कि पिछले 8 साल में PWD ने 28 नए फ्लाई ओवर, एलीवेटेड सड़क, और पुल बनाए हैं. दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दोगुना हो गया है. स्टेशन की संख्या 286 हो गई है. दिल्ली में 7379 बसें है जो इतिहास में सबसे अधिक है.