Free cancer treatment in LNJP Hospital : दिल्ली (Delhi) के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (Lok Nayak Jaiprakash Hospital) में अब कैंसर (Cancer) का फ्री में इलाज होगा, वो भी आधुनिक मशीन से. दरअसल अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए 25 करोड़ की नई मशीन मंगाई गई है, जो सबसे आधुनिक मशीनों में से एक है. खास बात यह है कि इस मशीन के जरिए कैंसर के मरीजों में रेडिएशन का हाई डोज (High Dose of Radiation) दिया जाता है, जिससे कम समय में इलाज पूरा हो जाता है. बताया जा रहा है कि नवंबर से इस मशीन से इलाज की शुरुआत होगी.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री सुनकर हो जाएंगे हैरान, जो भी सुना खुश हो गया
दरअसल कैंसर के बेहतर इलाज के लिए LNJP अस्पताल में हाई एंड एनर्जी मशीन (High End Energy Machine) लगाई गई है, जो दूसरे रेडियशन मशीनों से कई मायनों में बेहतर है. इस मशीन में 5 एनर्जी इलेक्ट्रॉन और 2 एनर्जी प्रोटॉन की है. इसके साथ ही इसमें प्लेटिनिंग फिल्टर फ्री बीम है, जिससे हाई डोज रेट से रेडिएशन की जा सकती है. इस एडवांस हाई एंड एनर्जी से कैंसर के उन मरीजों का इलाज होता है, जिनमें फोसर रेडिएशन की जरूरत होती है. प्राइवेट अस्पतालों में इस मशीन से इलाज का खर्च 5 से 7 लाख रुपये आता है. लेकिन LNJP में फ्री में इलाज होगा.
इसे भी पढ़ें: Etawah: लंका दहन से पहले धू-धू कर जल गया रामलीला का स्टेज, दर्शकों में मची भगदड़
खबर के मुताबिक इस तरह की मशीन AIIMS में है, लेकिन LNJP अस्पताल की मशीन उससे भी आधुनिक है. मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि इस मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है. लेकिन इसकी शुरुआत रेगुलेटरी अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी. बता दें कि LNJP अस्पताल में हर साल औसतन ढाई हजार से ज्यादा कैंसर के मरीज इलाज कराने आते हैं. ऐसे में कैंसर के मरीजों को काफी सुविधा होगी.